250 ग्राम ब्राउन शुगर और स्कॉर्पियो कार जब्त
स्कॉर्पियो में कर रहा था तस्करी 60 से 70 सदस्यों की चलाता था गैंग
इंदौर: परदेशीपुरा पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो जीजा के नाम से कुख्यात था. आरोपी 60 से 70 सदस्यों की गैंग चलाता था. पुलिस ने उसके कब्जे से 250 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. आरोपी स्कॉर्पियो कार में ब्राउन शुगर की तस्करी करता था. पुलिस आरोपी से ब्राउन शुगर लाने के स्रोतों के बारे में पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त जोन 02 अभिनव विश्वकर्मा ने प्रेस काफ्रेंस में बताया कि थाना प्रभारी परदेशीपुरा रामदीन कानवा द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआर-4 रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की स्कॉर्पियो में नशीले पदार्थ के साथ मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी रोकी और उसमें बैठे युवक से पूछताछ की.
आरोपी ने अपना नाम गुलशन नरगावें, निवासी देवगुराड़िया बताया. तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से 250 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी की स्कॉर्पियो और मोबाइल जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड और किसी गैंग से जुड़े होने की जानकारी निकाली तो पता चाला कि आरोपी गुलशन पर शहर के विभन्न थानों विजयनगर, खजराना, कनाडिया, राजेंद्रनगर और भंवरकुआं थानों में आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और चोरी के कई प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लाता था और किन-किन लोगों तक पहुंचाता था. पुलिस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी है. जल्द ही इस ड्रग्स रैकेट से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
पहले करता था ड्रायवरी
वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि गुलशन पिछले छह महीने से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था. पहले वह ड्राइवरी करता था, लेकिन बाद में नशे के धंधे में शामिल हो गया. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि वह गुलशन की गैंग में 60-70 लोग शामिल हैं, जो नशा सप्लाई का काम करते थे. आरोपी जीजा के नाम से कुख्यात है, ड्रग पैडलर उसे जीजा के नाम से पहचानते थे