रावलपिंडी (वार्ता) शादमन इस्लाम (93), मोमिनुल हक (50) के बाद मुशफिकुर रहीम नाबाद (55) और लिटन कुमार दास नाबाद (52) रनों की जुझारू पारियों के दम पर बंगलादेश ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट पर 316 रन बना लिये है।
बंगलादेश ने आज 27 रनों के कल के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम का स्कोर 31 रन हुआ था कि नसीम शाह ने जाकिर हसन (12) को आउट कर बंगलादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान नजमुल शान्तो (16) को खुर्रम शहजाद ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शुरुआती झटको के बाद मोमिनुल हक ने शादमन इस्लाम के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिय 94 रनों की साझेदारी हुई। मोमिनुल हक(50) के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन (15) के भी आउट होने के बाद बंगलादेश संकट में फंस गया था। ऐसे समय में मुशफिकुर रहीम और लिटन कुमार दास नाबाद ने फिर से पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट लिये 98 रनों की साझेदारी हो चुकी है। और आज दिन का खेल समाप्त होने पर मुशफिकुर रहीम नाबाद (55) और लिटन कुमार दास नाबाद (52) रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को के स्कोर को पांच विकेट पर 316 रन पहुंचा दिया है। हालांकि बंगलादेश अभी भी पाकिस्तान के स्कोर से 132 रन पीछे है।
पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने दो विकेट लिये। नसीम शाह, मोहम्मद अली और सईम अयूब ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान नाबाद (171)और सऊद शकील (141) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर टेस्ट मैंच में दूसरे दिन गुरुवार को छह विकेट पर 448 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी।