महिला दिवस पर घूँघट में चारदीवारी के अंदर रहने वाली महिलाओं से ट्रेक्टर चलाकर बुवाई जुताई कराई

ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्वालियर पुलिस की ओर से नवागत प्रशिक्षु आईपीएस श्रीमती अनु बेनीवाल व एसडीओपी बेहट संतोष पटेल द्वारा रतवाई गाँव में अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आईपीएस जो कि तीन माह के लिये बिजोली थाना प्रभारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं उनके द्वारा पिछले एक सप्ताह में अवैध खनिज के परिवहन में रोक लगाई गई है। खनन माफियाओं में दहशत का माहौल पैदा करने के बाद आईपीएस द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पुलिस स्टाफ के साथ बेहतरीन नवाचार किया गया जिसमें महिलाओं को ट्रेक्टर चलाने की ट्रेनिंग दिलाई गई और फिर महिला दिवस पर ट्रेक्टर चलाने की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई जिसमें साड़ी पहने महिलाओं ने बढ़चढक़र भाग लिया।

प्रशिक्षण व प्रतियोगिता के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए स्वयं एसपी राजेश चंदेल चंदेल रतवाई गाँव पहुँचे और वहाँ ट्रेक्टर चलाने वाली माताओं, बहनों व बेटियों का सम्मान किया तथा पुरुषों की बराबरी करने के लिए प्रेरित किया।

कमलेश जाट गाँव की बुआ ने बताया कि उसने जिंदगी में बेलन हँसिया के अलावा स्टीयरिंग कभी नहीं पकड़ी। आज ट्रेक्टर से जुताई करके बहुत अच्छा लगा। भविष्य में मेरी खेती की बुवाई जुताई समय पर होगी क्योंकि मैं ख़ुद भी ट्रेक्टर लेकर खेत जा सकती हूँ। नई बहुओं ने भी आईपीएस अनु बेनिवाल के साथ जुताई की और बोलीं कि हम बेलन के साथ ट्रेक्टर भी चलायेंगे।

एक बच्ची अंबिका का कहना था कि वो पत्रकार बनना चाहती है लेकिन शुरुआती दौर में उसकी डायरी भाई ने फाड़ दी कि ये काम आपका नहीं है लेकिन आज वही भाई पुलिस के साथ मुझे ट्रेक्टर चलाने को कह रहा था।

बुजुर्ग दादा भँवर सिंह राणा का कहना था कि हमारी बहुएँ जो पुलिस को देखकर घर के अंदर कुंडी लगा लेती थीं कुछ बहुओं का पहली बार मैंने मुँह देखा है और ट्रेक्टर चलायेंगी ये कभी सोचा नहीं था। रतवाई गाँव के रवींद्र राणा व संपूर्ण गाँववासियों का पुलिस ने आभार माना।

इन्होंने कहा…

एसडीओपी बेहट् का कहना है कि औरत का मतलब वीकनेस ऑफ़ मैन नहीं बल्कि विंग ऑफ़ मैन है। जिसके पीछे सशक्त महिला का हाथ है वही ऊँची उड़ान भर सकता है।

इस बारे में आईपीएस अनु बैनीवाल का कहना है कि महिला होने नाते महिलाओं को घूँघट के बाहर की दुनिया दिखाना मेरा फर्ज था इसलिए हमारी पुलिस ने प्रयास किया और आगे भी महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास करते रहेंगे।

Next Post

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये केंद्र सरकार कर रही है नवाचार: मुंडा

Fri Mar 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 08 मार्च (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार कहा कि सरकार देशभर के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि एवं […]

You May Like