तीन थानों में अचानक पहुंचे पुलिस कप्तान
जबलपुर: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह रात्रि अचानक रांझी, घमापुर, हनुमानताल थाने पहुंंचे। इस दौरान उन्होंने सक्रिय गुण्डा एवं चाकूबाज के खिलाफ उनके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए जिला बदर, एनएसएस की प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान कप्तान ने कहा कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं। लंबित सी.एम. हैल्प लाईन, आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालयों की शिकायतों का प्राथमिकता के अधार पर निकाल करे।
लंबित गम्भीर एवं धोखाधडी के प्रकरणों की समीक्षा कर निकाल के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर, थाना प्रभारी रांझी रमन सिंह मरकाम, थाना प्रभारी घमापुर सतीष कुमार अंधवान, थाना प्रभारी हनुमानताल मानस द्विवेदी की उपस्थिति में हवालात, मालखाने का निरीक्षण करते हुये थाने में संधारित किये जाने वाले रिकार्ड का अवलोकन कर चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं ,इसके साथ ही अधिक समय से लंबित अपराधों की डायरियों का पर्यवेक्षण करते हुये अपराध के शीध्र निकाल के सम्बध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।