प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: यादव

भोपाल, 15 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में अनेक त्योहार जैसे जन्माष्टमी, विजयादशमी और गोवर्धन पूजा आदि सरकार और समाज ने मिलकर मनाए हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार पूरे प्रदेश में भव्य रूप में गीता जयंती मनाएगी।

डॉ यादव ने आज पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री राधावल्लभ जी के श्रीविग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा और दीपदान महोत्सव में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भक्त गण को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व उज्जैन में इस्कॉन मंदिर प्रारंभ होने पर उन्होंने स्वामी भक्त निवास जी के सानिध्य में कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। आज पुनः उनके साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला है। वे कृपा पूर्वक इंग्लैंड से यहां पधारे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार उन सभी स्थानों को तीर्थ स्थल बनाएगी, जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा पर हुए इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

डॉ यादव ने इस्कॉन मंदिर परिसर में भक्ति में लीन एक साढ़े पांच वर्ष के बालक कृष्णप्रेम को गोद में उठाकर स्नेह दुलार किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। डॉ यादव ने मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष नमन किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर उपस्थित रहीं।

 

Next Post

स्वामी विद्यानंद सरस्वती तीन दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। स्वामी विद्यानंद सरस्वती तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। वे 16 नवम्बर को दिल्ली से वायुमार्ग द्वारा दोपहर 12 बजे ग्वालियर आएंगे। भाव भावेश्वर सेवा समिति के विजय गोयल ने बताया कि वे यहां […]

You May Like