श्रीनगर 22 अगस्त (वार्ता) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में स्कूल बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई , जब स्कूली बच्चों सहित कर्मचारियों को लेकर लेह जा रही बस का चालक दुरबुक के समीप एक मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में गिर गयी। घटना में 25 लोग घायल हो गये। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने बड़ा बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को पास के एक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।
लेह के जिला मजिस्ट्रेट संतोष सुखदेव ने बताया कि 19 अन्य घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें कई लोगों की हालत बहुत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए लेह के सोनम नूरबू मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल और सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।