सतना, 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय एक मासूम बच्ची को आरोपी चंदन सिंह उठाकर अपने घर ले गया था। परंतु बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पीडित बच्ची की मां पहुंच गयी। पीडिता ने मां को बताया कि आरोपी उसके साथ गलत काम कर रहा था। बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया।