सड़क हादसे में तीन की मौत

सड़क हादसे में तीन की मौत

मुरैना, 21 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में एक खतरनाक मोड़ पर तीन मोटरसाइकलों के आपस में टकरा जाने से उन पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के समीप एक मोड़ पर कल देर शाम तीन बाइक आमने सामने से आपस में आ टकरायीं, जिससे उन पर सवार तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीण तत्काल उपचार के लिए मुरैना के जिला अस्पताल लाए, लेकिन चिकित्सकों ने एक युवक सचिन सिकरवार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों श्याम शर्मा और सोनू कुशवाह को चिकित्सकों ने उचित उपचार के लिए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया, परंतु दोनों युवकों ने ग्वालियर पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार तीनों हीं मृत युवकों की उम्र 18 से 21 वर्ष के आसपास बतायी गयी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

अभद्र व्यवहार पर पटवारी निलंबित

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 21 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के मुरैना अनुभाग के इमलिया फिरोजपुर हल्का की पटवारी श्रीमती बिंदु राजौरिया को राजस्व अधिकारी से अभद्र करने पर आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आधिकारिक जानकारी […]

You May Like