क्रिस्टल कंपनी की महाकाल मंदिर से होगी छुट्टी ,600 होमगार्ड की होगी भर्ती
दो नए थाने भी खुलेंगे, सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ की घोषणा
नवभारत टीम
उज्जैन। लाडली बहनो से राखी बंधवाने उज्जैन आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री न सिर्फ महाकाल की सवारी में शामिल हुए ,बल्कि उन्होंने सौग़ातो की घोषणा करते हुए झड़ी भी लगा दी । दो नए थानों की मांग मंजूर करते हुए महाकाल मंदिर में होमगार्ड की भर्ती करने की भी हरी झंडी दे दी ।
नवभारत ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था कि महाकाल मंदिर में कार्यरत क्रिस्टल कंपनी सुरक्षा के मद्देनजर लापरवाही बरत रही है 20 करोड़ के ठेके पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि, किस तरह से क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारीयो की वजह से आए दिन विवाद हो रहे हैं, क्रिस्टल के सुरक्षाकर्मी न सिर्फ श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर रहे हैं बल्कि पूजन भस्म आरती के नाम पर अवैध राशि भी ले रहे हैं ।।
नवभारत की खबर पर सीएम ने लिया संज्ञान
क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारी द्वारा सुरक्षा में चूक लापरवाही महाकाल मंदिर परिसर व गणेश मंडप तक कुत्तों के प्रवेश ,काल भैरव मंदिर पर श्रद्धालु के साथ मारपीट से लेकर तमाम मसले नव भारत द्वारा प्रकाशित किए गए थे इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया और सोमवार को बड़ी घोषणा कर डाली ।जिसमें अब 400 से 600 होमगार्ड महाकाल मंदिर की सुरक्षा में जुटेंगे।
महाकाल सवारी में मुख्यमंत्री
महाकाल की सवारी में भी डॉ. मोहन यादव शामिल हुए और झाँझ मजीरे बजाते हुए सवारी मार्ग पर पैदल चले। मार्ग के दोनों छोर पर श्रद्धालुओं द्वारा बाबा महाकाल की जयकारे लगाए जा रहे थे ,भक्त उज्जैन निवासी मोहन यादव को अपने बीच पाकर प्रसन्न दिखाई दिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सपत्नीक महाकाल गर्भगृह में दर्शन करने भी गए और उन्होंने भगवान महाकाल को राखी भी बाँधी।
धर्मस्व विभाग का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय भोपाल की जगह उज्जैन से संचालित होगा। हमारी कोशिश है कि उज्जैन के गौरवमयी इतिहास और परंपरा को निरंतर जारी रख सकें। आज का दिन इतिहास का एक नया अध्याय लिखेगा।उज्जैन के कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बाबा महाकाल की नगरी को एक नया गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘हर युग में बाबा महाकाल सहित सभी देवस्थानों के लिए धनराशि की मंज़ूरी होगी। हमारी धार्मिक यात्राओं का भी इसी विभाग के माध्यम से संचालन होता है। इसी विभाग से लगभग 26 करोड़ का बजट विभिन्न मंदिरों के निर्माण का बजट दिया जाता है। अब तो हमने धार्मिक पर्यटन में हवाई यात्रा भी जोड़ दी है और अबसे ये सारे निर्णय उज्जैन में लिए जाएँगे।
प्रदेश भर के मंदिर जुड़ेंगे उज्जैन से
सीएम ने कहा कि उज्जैन के साथ सलकनपुर, ओरछा, दतिया, ओंकारेश्वर सहित प्रदेश भर के देवस्थानों में विकास के क्रम में नए कार्य किए जाएँगे और उसका आधार भी उज्जैन बनेगा। मंदिर से जुड़ी देवस्थान की भूमि का सही संयोजन करते हुए वो देवस्थानों के काम आए और सरकार की निगाह में रहे व बेहतर प्रबंधन हो सके।
सिंहस्थ के लिए 500 करोड़
नवभारत से चर्चा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमने सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ की राशि की घोषणा की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने शहर को कई सौग़ातें भी दी।
दो थाने हुए स्वीकृत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या देखते हुए दो नए थाने पूरी क्षमता से खोले जाएँगे। इनमें से एक थाना महालोक के नाम से जाना जाएगा जो महाकाल मंदिर के अंदर की व्यवस्थाएँ भी सँभालेगा। वहीं दूसरा थाना इंदौर रोड तपोभूमि के पास खोला जाएगा। इसे सभी पदों के साथ स्वीकृत किया गया है और इसी वर्ष थाना शुरू किए जाएँगे।