जबलपुर: किसानों को अपनी आगामी फसल की बुवाई के लिए खाद- बीज की आवश्यकता होती है, जिसके लिए किसान सहकारी समिति और कृषि उपज मंडी में पहुंचकर खाद खरीद रहे हैं। परंतु यहां व्याप्त अवस्थाओं के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर मंडी में सुबह से ही ठंड में किसान यूरिया के लिए चार-चार घंटे लाइन में लग रहे हैं, तब जाकर उन्हें यूरिया मिल रही। जिसके चलते जिला प्रशासन और कृषि विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।
बिजली बंद से नहीं हुई बायोमेट्रिक
जानकारी के अनुसार सोमवार को जो किसान यूरिया खरीदने के लिए मंडी परिसर में खड़े हुए थे उन्हें लगभग 3 घंटे लाइन में लगने के बाद भी यूरिया नहीं मिली थी। जिसमें किसानों का कहना है कि बिजली बंद है, जिसके चलते उनकी बायोमेट्रिक नहीं हो पा रही है। वहीं सुबह से खड़े किसानों को लगभग चार घंटे बाद जब बैटरी द्वारा मशीन चार्ज करके लाई गई, तब बायोमेट्रिक होने के बाद यूरिया मिल सकी।
किसान 8 बजे तो अधिकारी आते हैं 10 के बाद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूरिया खाद खरीदने के लिए किसान सभा 8 बजे से ही मंडी परिसर में लाइन लगा लेते हैं। लेकिन यहां अधिकारी अपने समय पर ही नहीं पहुंचते हैं या फिर समय के बाद ही पहुंचते हैं। सोमवार को भी किसान लाइन में लगे रहे। एक तरफ बिजली गुल रही तो वहीं दूसरी तरफ 10 बजे आने वाले अधिकारी 11:30 बजे तक पहुंच रहे थे । जिसके चलते किसानों को काफी परेशान होना पड़ा और 4 घंटे तक उन्हें यूरिया नहीं मिल पाई थी।
इनका कहना है
यूरिया आदि के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी से संबंधित अधिकारी ही बता सकते हैं, बिजली बंद है जिसके लिए मैं सूचना कर देता हूं।
मनोज चौकीकर, मंडी सचिव