पन्ना जिला सहित जबलपुर,दमोह, नरसिंहपुर, कटनी एवं रीवा जिले में चोरी करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

पन्ना ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशानुसार पुलिस टीमो का गठन किया गया था। उक्त पुलिस टीमों द्वारा पन्ना जिले में बकरी पालको को बंधक बनाकर उनकी बकरी लूटने/चोरी करने वाले अलग-अलग 02 गिरोह के 10 सक्रिय़ सदस्यो को गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 25 नग बकरियां बरामद की गई है साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बकरियों को बेंचकर खरीदी गई एवं लूट/चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 02 कार एवं 01 पिकप वाहन को जप्त किया गया है। आऱोपियों से पूँछताछ पर पन्ना जिले के अलावा अन्य जिलो की वारदातो का खुलासा भी हुआ है। हासिल जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनो से लगातार पुलिस अधीक्षक पन्ना को जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रो से अज्ञात आरोपियों द्वारा बकरी पालको को बंधक बनाकर उनकी बकरी लूटने/चोरी करने संबंधी घटनाओं के घटित होने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीमो द्वारा मामले में कटनी जिला के कुठला थाना क्षेत्रान्तर्गत जंगल एवं बाकल थाना क्षेत्रान्तर्गत जंगल में अलग अलग 02 डेरो से कुल 10 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीमो द्वारा अभिरक्षा में लिये गये व्यक्तियों से घटना के संबंध में पूंछताछ किये जाने पर संदेहियों द्वारा पन्ना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत्त अपराध कारित किया जाना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त आरोपियों द्वारा पन्ना जिले के अतिरिक्त जबलपुर,दमोह, मैहर, नरसिंहपुर, कटनी, छतरपुर एवं रीवा जिले में बकरी लूट/चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों मे राजेश खान उर्फ लाले पिता वेसन खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम झिर बड़ागाँव थाना देवेन्द्रनगर हाल कुठला जिला कटनी, सलमान खान उर्फ धारे पिता वेसन खान उम्र 19 साल निवासी, बेसन खान पिता हिम्मत खान उम्र 52 साल, गुलाब खान पिता हिम्मत खान उम्र 60 साल तीनों निवासी ग्राम झिर बड़ागाँव थाना देवेन्द्रनगर के अलावा अरूण खान पिता चिराग खान उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोईन्दा थाना बिजराघवगढ़ जिला कटनी, आजम खान और उर्फ नाथू साई पिता मोहम्मद सत्तार खान उम्र 60 साल, फेलाम जान पति आजम खान उम्र 58 साल, हकीम जान पति मोहम्मद रमजान खान उम्र 35 साल तीनों निवासी राजा सलैया डेरा थाना वाकल जिला कटनी, मोहम्मद जाफर पिता मोहम्मद खलील उम्र 36 साल निवाशी वार्ड नंबर 8 बड़ी देवी के पीछे थाना गोसलपुर जिला जबलपुर, चंदन चौधरी पिता राम प्रसाद चौधरी उम्र 23 साल निवाशी जोली थाना मझौली जिला जबलपुर को गिरफ्तार किया गया।

Next Post

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बताया आज की जरूरत

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। बीजेपी के सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ग्वालियर पहुंचे। कई मुद्दों पर बात करने के साथ ही उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मनोज तिवारी ने पदयात्रा […]

You May Like