आंध्र प्रदेश में खंडवा पुलिस की सराहना
नवभारत न्यूज
खंडवा। खालवा पुलिस ने हैदराबाद से अपहृता नाबालिग लडक़ी को खोज निकाला। उसे परिजनों को सुपुर्द किया। आंध्र प्रदेश में भी खालवा पुलिस की सराहना की जा रही है।
पुलिस थाना चन्द्रयान गुट्टा जिला हैदराबाद को अपहृता 15 वर्ष की लोकेशन की सूचना ग्राम खार थाना खालवा से मिली थी।
पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन में एसडीओपी हरसूद लोकेन्द्र सिह ठाकुर, थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार राठौर को त्वरित कार्रवाई के लिए कहा। अधिकारियों ने अपने स्टाफ समेत बिना देर करते हुए मिशन को अंजाम देना शुरू कर दिया।
बिना किसी देरी के महिला आरक्षक के साथ टीम गठित कर ग्राम खार रवाना किया गया। अपहृता लडकी को थाने लाकर पुलिस थाना चन्द्रयानगुटटा जिला हैदराबाद पुलिस को सूचना दी गई। 30.जून 24 को उक्त पुलिस थाने से आरक्षक 3969 ए प्रवीण कुमार रेड्डी एवं अपहृता के नाना एवं मामा के उपस्थित होने पर अपहृता को उन्हे सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका
थाना खालवा के सउनि रूपसिंह चौहान, प्र.आर. 148 तिलक उइके, आर 717 गौरीशंकर शर्मा, महिला आर 700 नवु की सराहनीय भूमिका रही।