घर पर ही फैले विद्युत करंट से 20 वर्षीय युवक की मौत

नवभारत न्यूज बालाघाट

 

थाना परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम सवारझोडी के एक 20 वर्षीय युवक का घर के पीछे फैले विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई ।

परसवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम सोनम राज मर्सकोले उम्र 20 वर्ष निवासी सवार जोड़ी बताया जा रहा है मृतक के पिता संतोष मर्सकोले ने परसवाड़ा पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त की सुबह तकरीबन 9:00 बजे जब मेरा सुपुत्र सोनम राज घर पर ही था और पत्नी भी घर पर ही थी मैं घर के पीछे बड़ी में काम कर रहा था तभी मुझे बिजली के वायर की जलने की बदबू आई इसके बाद घर पर जाकर देखा तो मेरे पुत्र सोनल राज मर्सकोले का बाया हाथ घर के बिजली के तार से चिपका हुआ था तभी मैंने डंडे से उसे हटाए जिससे मुझे भी बिजली का झटका लगा । इसके बाद बिजली के तार को अलग करके पुत्र को दूसरी तरफ खींचा । बारिश के कारण कच्चे मकान पर शीत होने से घर में करंट आने से पुत्र विद्युत करण की चपेट में आने से बेस होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

बहरहाल परसवाड़ा पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए 100 का पोस्टमार्टम का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की विवेचना सहायक उप निरीक्षक धरमचंद बघेल द्वारा की जा रही है । ।

Next Post

डॉक्टर के हत्यारों को न्याय मिले, आइएमए के आव्हान पर निकला शांतिमार्च

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। कोलकाता की डॉक्टर कीं 8 और 9 अगस्त की दरमियानी रात आरजी कर मेडीकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में महिला डॉक्टर से हुई बर्बरता और हैवानियत के बाद इंसाफ और न्याय की गूज देश के हर […]

You May Like