डॉक्टर के हत्यारों को न्याय मिले, आइएमए के आव्हान पर निकला शांतिमार्च

ग्वालियर। कोलकाता की डॉक्टर कीं 8 और 9 अगस्त की दरमियानी रात आरजी कर मेडीकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में महिला डॉक्टर से हुई बर्बरता और हैवानियत के बाद इंसाफ और न्याय की गूज देश के हर कोने में और तेज होती जा रही है। इंडियन मेडीकल एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत लहारिया के आव्हान पर पीडि़ता के हत्यारों को तत्काल सजा दिलाने की मांग को लेकर शांति मार्च निकाला गया। इससे पहले चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में लायंस अंजलि बत्रा, डॉ. सीपी बंसल, डॉ. बृजमोहन पुरोहित, रोटरी अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, चेम्बर से हेमंत गुप्ता, आईएमएम के डॉ. प्रशांत लहारिया और अंत में महापौर शोभा सिकरबार आदि ने एकमत से कहा कि हत्यारों को ऐसी सजा मिले जो कि नजीर बने। कोई भी अपराधी ऐसी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत न जुटा पाये। श्रद्धांजलि सभा का डॉ. राहुल अग्रवाल ने संचालन किया।

*चेम्बर से निकाला शांति मार्च*

आईएसएम के आव्हान पर चेम्बर पर प्रदर्शन करने के साथ ही शांति मार्च इन्दरगंज चौराहा, ऊंटपुल, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, राममंदिर चौराहा से होते हुए चेम्बर भवन पर पहुंचकर शांति मार्च का समापन किया गया। समाजसेवी संस्थाये, रोटरी, लायंस, माकपा आदि भी शांतिमार्च में शामिल हुए।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में श्रद्धांजलि सभा में डॉ. राहुल सप्रा, डॉ. राकेश रायजादा, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. पुरेन्द्र भसीन, डॉ. अशोक मिश्रा, डॉ. एसआर अग्रवाल, डॉ. नितिन जैन, डॉ भल्ला, डॉ. आरकेएस धाकड़. डॉ. समीर गुप्ता. डॉ. गिरजाशंकर गुप्ता, डॉ. दिनेश उदेनिया, चेम्बर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल आदि शामिल हुए।

Next Post

छात्रा ने अपने गले में धारदार हथियार से किया वार, गंभीर

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० मनचले युवक से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम   नवभारत न्यूज सीधी/सेमरिया 17 अगस्त।मनचले युवक से परेशान होकर सीएम राइस स्कूल सेमरिया में कक्षा 9वीं में पढऩे वाली एक छात्रा ने स्कूल के सामने ही अपने […]

You May Like