एक लाख शिव भक्त ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पंहुचे 

मंदिर खुलते ही प्रात: 4 बजे से भक्तों की लाइन लग गई,15 अगस्त को भी सवा लाख भक्त पंहुचे थे

 

नवभारत न्यूज

ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर में श्रावण के पावन महीने में शिव भक्तों की आस्था उमड़ रही है। एकादशी पर्व शुक्रवार को एक लाख से भी अधिक शिव भक्त ओंकारश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पंहुचे ।

एक दिन पूर्व 15 अगस्त को भी सवा लाख भक्त पंहुचे थे। मंदिर खुलते ही प्रात: 4 बजे से भक्तों की लाइन लग गई। सुरक्षा व्यवस्था में कमी के चलते भक्त आपस में टकराते हुए चार से पांच घंटे लाइन में चलते रहे।

गर्मी मे बेहाल छोटे बच्चे महिलाओ ंवृद्ध लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। वीआईपी टिकिट बंद रखे गए। ऑनलाइन बुकिंग वालों को वी आई पी गेट से दर्शन कराये गए।

हजारों भक्त भीड़ देखकर बगैर दर्शन करें लौट गए। अनेक भक्त शीघ्र दर्शन की जुगाड़ करते देखे गए।

ओंकारश्वर ज्योतिर्लिंग का गर्भ गृह छोटा होने से लाइन तेजी से आगे नहीं बढ़ पाती है। ट्रस्ट को गर्भ गृह में भक्तों को ले जाना मजबूरी है। इसके आलावा दूसरा रास्ता नहीं है। जिससे दूर से दर्शन कराये जा सके।

नर्मदाजी का जलस्तर कम हो जाने से शुक्रवार से नौकाये चालू करवा दी गई।

 

कुंभ पर्व जैसी भीड़ प्रतिदिन आ रही

 

इस वर्ष श्रावण में आने वाले भक्तों की संख्या ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। कुंभ पर्व जैसी भीड़ प्रतिदिन आ रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस फ़ोर्स की कमी है। बिच- बिच में भक्तों की लाइन को बढ़ चौक से कंट्रोल करते हुए छोड़ा जाना उचित होगा, इससे भक्तों को हवा लगेगी। वाशरूम जाने वाले भी लाइन से निकल कर जा सकते है।

Next Post

जेल बंदियों को राखी बाँधने की अनुमति जारी

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खण्डवा । आगामी 19 अगस्त को ‘‘रक्षा बंधन‘‘ पर्व के अवसर पर जेलों में परिरूद्ध बंदियों की बहने जो अपने बंदी भाईयों को राखी बाँधने की इच्छुक हैं,उन्हें प्रत्यक्ष मुलाकात करने की अनुमति प्रदान […]

You May Like