मकाय 16 अगस्त (वार्ता) मैडी डार्क नाबाद (106) रनों की शतकीय और केटी मैक (68) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने शुक्रवार को भारत महिला ए महिला टीम को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया हैं।
219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केटी मैक और मैडी डार्क की ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े। 23वें ओवर में सयाली सतघरे ने केटी मैक (68) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 31वें ओवर में चार्ली नॉट (9) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हालांकि इस दौरान मैडी डार्क एक छोर थामे रही। कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने उनका बखूबी साथ निभाया। मैडी डार्क ने नाबाद (106) और तालिया मैक्ग्रा ने नाबाद (32) रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने 40.2 ओवर में दो विकेट पर 221 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।
भारत की ओर सयाली सतघरे और तनुजा कंवर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां ऑस्ट्रेलिया ए टीम की कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए महिला टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 26 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये।प्रिया पुनिया (1) और श्वेता सहरावत (11) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद सतीश शुभा और तेजल हसबनिस ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 16वें ओवर में चार्ली नॉट ने सतीश शुभा (24) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी राघवी बिष्ट ने तेजल हसबनिस के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी हुई। 41वें ओवर में ग्रेस पार्सन ने तेजल हसबनिस (63) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। राघवी बिष्ट (70) पर रनआउट हुई। इसके बाद भारत की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। शिप्रा गिरी (17) रन बनाये। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का सामना पिच पर टिक नहीं सके। सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारत ए महिला टीम ने 48 ओवर में 218 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेटलन ब्राउन, निकोला हैनकॉक, चार्ली नॉट ने दो-दो विकेट लिये। टाएला व्लेमिंक और ग्रेस पार्सन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।