गर्मी ने दिखाए तेवर, अप्रैल में 41 तक जाएगा तापमान

 

नलखेड़ा, 28 मार्च. अप्रैल के पहले ही तापमान असर दिखाने लगा है. गर्म हवाओं का दौर शुरू हो गया है. आम दिनों की अपेक्षा बाजारों में गर्मी के चलते सन्नाटा दिखाई देने लगा है. आने वाले दिनों में पारा ऊंचाईयों का नया रिकार्ड बनाएगा. गर्मी व तपन के संकेत मौसम पहले ही दे चुके थे.

इस बार नए रिकार्ड बनाने को शुरूआती दौर में ही आतुर नजर आ रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री रहा. अप्रैल की शुरूआत में ही पारा 42 डिग्री के आसपास घूमेगा. ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि अभी तो करीब तीन महीने गर्मी के बाकी हैं. इसमें हालात क्या होंगे. ऐसे में नगर परिषद पर नगर के रहवासियों के लिए पानी के इंतजाम करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है, तो लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी हो गया है. एकदम से गर्मी बढऩे से सेहत पर खासा असर होना लाजमी है. लिहाजा खान-पान के साथ दिनचर्या में बदलाव जरूरी होगा. इसकी शुरुआत मार्च के आखरी सप्ताह से ही नजर आने लगी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालांकि तपन सुबह से ही शुरू हो गई. सुबह 11 बजे की तीखी गर्मी ही इतनी ज्यादा लगी कि लोग दिनभर परेशान होते रहे. मौसम के बार-बार हो रहे बदलाव के बीच इस बार गर्मी में पारा सामान्य से ज्यादा बढऩे के पूरे आसार हैं. सिविल अस्पताल के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय यादव ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव एवं पारा 38 डिग्री के लगभग ऊंचाई के बाद जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे लोगों को खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. डॉ. यादव ने कहा कि बाजार के लोग, तेल से निर्मित सामग्री खाने से परहेज करें. साथ ही और अधिक से अधिक पानी पिएं.

Next Post

वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश

Thu Mar 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्षेत्र में सनसनी, अफीम किसानों में दहशत, पुलिस का दावा 2 से 3 हो सकते है बदमाश   पिपलियामण्डी। समीपी गांव लसुडिय़ा राठौर में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या के बाद बदमाश टंकी में रखी अफीम […]

You May Like