नदी में ई-रिक्शा गिरने का मामला
जबलपुर। जिले में घाट सिमरिया के पास हिरन नदी के 40 फीट ऊंचे पुराने पुल से बीते सोमवार को एक ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन उसमें बैठी महिला बुरी तरह घायल हो गई जिसे उपचार के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुल से नीचे गिरने पर ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुल के दोनों तरफ रेलिंग नहीं लगी होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुराने पुल के नीचे से ग्रामीण क्षेत्र से लोगों का लगातार आवागमन होता है। लेकिन इसके बावजूद विभाग सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों तरफ रेलिंग नहीं लगाई। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के कलेक्टर से मामले की जांच कराकर, जनसुरक्षा के लिए की गई आवश्यक कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।