शेख हसीना के सहयोगी, पूर्व कानून मंत्री ढाका में गिरफ्तार

ढाका, 13 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के सलाहकार सलमान एफ रहमान और पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक को आरक्षण सुधार आंदोलन के दौरान हुई दो मौतों के मामले में मंगलवार को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आयुक्त एमडी मैनुल हसन ने कहा कि आंदोलन के दौरान 16 जुलाई को ढाका कॉलेज के सामने झड़प में दो लोग मारे गए थे। इन मौतों के संबंध में न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में दो हत्या के मामले दर्ज किए गए थे। सलमान और अनीसुल को हत्याओं के लिए उकसाने वाले के रूप में गिरफ्तार किया गया है।

‘ढाका ट्रिब्यून’ के अनुसार, सलमान रहमान बांग्लादेश के एक प्रमुख व्यवसायी भी हैं।

अनीसुल हक 2014 से अवामी लीग के चिन्ह पर ब्राह्मणबरिया -4 (कस्बा) निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में चुने गए हैं। अपने पहले चुनाव से ही उन्होंने कानून मंत्री का पद संभाला था।

 

Next Post

अस्पतालों में डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – कलकत्ता की घटना का विरोध. – एम्स और हमीदिया के डॉक्टरों की हड़ताल शुरू. नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 13 अगस्त. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के विरोध में राजधानी […]

You May Like