ढाका, 13 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के सलाहकार सलमान एफ रहमान और पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक को आरक्षण सुधार आंदोलन के दौरान हुई दो मौतों के मामले में मंगलवार को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आयुक्त एमडी मैनुल हसन ने कहा कि आंदोलन के दौरान 16 जुलाई को ढाका कॉलेज के सामने झड़प में दो लोग मारे गए थे। इन मौतों के संबंध में न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में दो हत्या के मामले दर्ज किए गए थे। सलमान और अनीसुल को हत्याओं के लिए उकसाने वाले के रूप में गिरफ्तार किया गया है।
‘ढाका ट्रिब्यून’ के अनुसार, सलमान रहमान बांग्लादेश के एक प्रमुख व्यवसायी भी हैं।
अनीसुल हक 2014 से अवामी लीग के चिन्ह पर ब्राह्मणबरिया -4 (कस्बा) निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में चुने गए हैं। अपने पहले चुनाव से ही उन्होंने कानून मंत्री का पद संभाला था।