केन्द्र सरकार और तेल कंपनियां मिलकर लूट रही है आम आदमी की जेब- गहलोत

जयपुर 16 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि पिछले छह महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21 प्रतिशत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है और ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार और तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब लूट रही हैं।

श्री गहलोत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई जाएं तो पेट्रोल की कीमत दस रुपए एवं डीजल की कीमत आठ रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के साथ तो एक तरह से दोगुनी ठगी हुई है। विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर यहां पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा और गुजरात के बराबर किये जायेंगे परन्तु आज तक ऐसा नहीं हुआ है। राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी।

Next Post

जेएसडब्ल्यू एमजी चार कारों की लाँचिंग के साथ बनायेगी नया लक्जरी कार पोर्टफाेलियो

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 16 सितंबर (वार्ता) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज एमजी सलेक्ट के लॉन्च की घोषणा की, जो भारत में बढ़ते ‘सुलभ लग्जरी’ सेगमेंट को लक्षित करने वाला एक नया चैनल ब्रांड है। एमजी सलेक्ट में […]

You May Like