चौहान एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का करेंगे शुभारंभ

नयी दिल्ली 02 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने साेमवार को यहां बताया कि कृषि निवेश पोर्टल के शुभारंभ के साथ ही श्री चौहान विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों और राज्यों को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राम नाथ ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि यह पुरस्कार समारोह अन्य बैंकों को भी अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) योजना की समग्र सफलता में योगदान मिलेगा। पुरस्कार समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों और बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

फसल कटाई के बाद प्रबंधन के बुनियादी ढांचे और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए वर्ष 2020 में (एआईएफ) योजना शुरू की गई थी। एआईएफ योजना को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं और एआईएफ योजना को सफलतापूर्वक लागू करने में विभिन्न बैंकों और राज्यों के प्रयासों को मान्यता देते हुए, सामूहिक उपलब्धियों को बढ़ावा देने, उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और एआईएफ के तहत भविष्य के प्रदर्शन को प्रेरित करने के लिए उन्हें उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।

कृषि अवसंरचना निधि योजना 2020 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य फसल कटाई के बाद प्रबंधन अवसंरचना और सामुदायिक खेती के संसाधनों का निर्माण करना है। इस योजना को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं और विभिन्न बैंकों और राज्यों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं, ताकि सामूहिक उपलब्धियों को बढ़ावा दिया जा सके, उत्कृष्टता को प्रोत्साहित किया जा सके।

Next Post

भाजपा के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और ग़ुब्बारा फूटा: आप

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 02 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने पार्टी के नेता विजय नायर को सोमवार को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक […]

You May Like