ढाका,13 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में हालिया राजनीतिक उथलपुथल के बीच राजधानी ढाका स्थित भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) ने वीजा सेवाएं मंगलवार से फिर से शुरू कर दी।
‘ढाका ट्रिब्यून’ के अनुसार आईवीएसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रत्येक दिन कुछ घंटों के लिए काम फिर से शुरू करने की जानकारी दी। चूंकि इसके लिए समय सीमित होगा, इसलिए आवेदकों से अपने पासपोर्ट के संग्रह के लिए एसएमएस सूचना प्राप्त करने के बाद ही वीज़ा केंद्र पर पहुंचने का आग्रह किया गया है।