गुजरात में हत्या के मामले में जेल पैरोल जंप कर फरार, बड़ी वारदात से पहले ग्वालियर पुलिस ने धरा

ग्वालियर: ग्वालियर जिले की डबरा थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़कर उन के पास से चार कट्टे, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ-साथ दो चोरी की बाइक बरामद की हैं। जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ यह गुजरात में हत्या के मामले में जेल से पैरोल पर छूटे हुए थे और पैरोल जंप कर डबरा।में फरारी काट रहे थे। यहां दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात की नीयत से शहर में घूम रहे थे। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्वालियर के डबरा सिटी थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक मोटर साइकिल सवार दो बदमाश अवैध हथियार लिये हुए किसी बारदात को करने की फिराक में पिछोर रोड पर देखे गए हैं।

तभी पुलिस की टीम ने घेराबंदी के लिए चेकिंग पॉइंट लगाया। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाश आते दिखे तो पुलिस ने उनको घेरकर धर दबोच लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपना नाम नितिन गौड़ और रवि शर्मा निवासी डबरा का होना बताया। बाइक के दस्तावेज मांगने पर चोरी की होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा जब बाइक पर पीछे बैठे लड़के की तलाशी ली तो उसकी कमर में से एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा मिला। उनके पास मिले पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक 32 बोर की पिस्टल, तीन 315 बोर के देशी कट्टे मय 02 जिंदा राउण्ड और 30 खाली खोखे मिले।

अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि यहां से सस्ते में अवैध हथियार खरीदकर इनकी गुजरात में सप्लाई करते हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों बदमाशों से पूछताछ की गई तो दोनों शातिर बदमाश नितिन गौड और रवि शर्मा गुजरात में हत्या के मामले में जेल में थे और 15 दिन की पैरोल पर आए थे। उसके बाद दोनों पैरोल जंप कर फरार चल रहे हैं। बदमाशों के पास से डबरा सिटी से चुराई गई एक और बाइक पुलिस ने बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के पास से मिले अवैध हथियार जप्त कर शहर में हुई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Next Post

प्रो. स्मिता राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर की होंगी कुलपति

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष मंगुभाई पटेल ने प्रो. स्मिता सहस्रबुद्धे को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर का कुलपति नियुक्त किया है। शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, ग्वालियर की संगीत प्राध्यापक प्रो. स्मिता सहस्रबुद्धे […]

You May Like