महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम कल

भोपाल, 12 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 13 अगस्त को महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम में लगभग 850 सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम को 274 करोड़ 88 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सिंगल क्लिक से उनके खातों में अंतरित करेंगे। डॉ यादव प्रदेश की महिला उद्यमियों से संवाद भी करेंगे।

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने बताया है कि यहां के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव महिला उद्यमियों द्वारा संचालित करीब लगभग 100 से अधिक उद्योगों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

श्री काश्यप ने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और यह सम्मेलन प्रदेश के उद्योगों को एक नई दिशा देगा। सम्मेलन में प्रदेश की 800 से अधिक महिला उद्यमी बहनें शामिल होंगी, जो मुख्यमंत्री को राखी भी बांधेंगी।

कार्यक्रम में महिला उद्यमियों की सफलता और स्टार्टअप पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ महिला उद्यमी अपने अनुभव भी साझा करेंगी। डॉ यादव उद्यमियों को प्रतीकात्मक रूप से ऋण वितरित करेंगे। श्री काश्यप कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्षेत्रीय टीवी न्यूज चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जायेगा।

महिला सशक्तिकरण के राज्य सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिये यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें तीन-तीन सफल महिला स्टार्ट-अप के साथ महिला संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने अनुभव साझा किये जाएंगे। महिला उद्यमी सम्मेलन में मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन इंटरप्राइजेज, फिक्की, सीआईआई का इंडियन वूमेन नेटवर्क, लघु उद्योग भारती, डिक्की, बी.आई.सी.बी.आई., पीएचडी चेंबर, बीएनआई और आईएम स्टार्ट-अप संगठन की महिला उद्यमी और पदाधिकारी शामिल होंगे।

 

 

Next Post

छत्तीसगढ़ में अंगदान के जरिये पांच लोगों की जान बचायी गयी

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 12 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ में नौवां अंगदान हुआ है। रामकृष्ण अस्पताल में सोमवार को ब्रेन डेथ घोषित होने पर गोसाई परिवार ने 54 वर्षीय मुन्नी गोसाई का अंगदान कर पांच लाेगों की जान बचाई है। मुन्नी […]

You May Like