शाजापुर : सुल्तान और पठान के बीच हो रही जोरदार लड़ाई में एक युवक चपेट में आ गया। एक भैंसा ने युवक पर हमला बोल दिया, युवक को वहां मौजूद लोगों ने बचाया। युवक सुरक्षित है, उसे किसी प्रकार की कोई चोंट नहीं आई। पाड़ों की लड़ाई पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी यहां इनके बीच दंगल का आयोजन किया गया। आज एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते बच गया। भीड़ ने युवक को सुरक्षित बचा लिया।
शाजापुर में पाड़ों के दंगल की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. लोग पशुधन को सजा कर उसकी पूजा करते हैं और फिर उन्हें मैदान में ले जाकर लड़वाया जाता है। परंपरा के अनुसार अपने पाड़ों के ताकत की आजमाइश के लिए दंगल का आयोजन होता है,जिसमें दो पाड़ों के बीच मुकाबला होता है और एक पाड़ा हारकर भाग जाता है। पाड़ों की लड़ाई देखने के लिए हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं. पाड़ों का दंगल देखने को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आता है.