मुरैना, 12 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जौरा थाना पुलिस ने तीन साल के बाद एक किशोरी की रिपोर्ट पर आज एक युवक के खिलाफ अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। जौरा कस्बा के डाकखाना रोड निवासी एक किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिसंबर 2021 को विक्रमपुरा निवासी धीरज कुशवाह ने झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अश्लील फोटो खींच लिए।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।