दोस्त के एटीएम से निकाले पौन चार लाख 

भोपाल, 23 अक्टूबर. कटारा हिल्स में रहने वाले एक युवक को उसके दोस्त ने जमकर शराब पिलाई और फिर उसका एटीएम कार्ड चोरी कर लिया. बाद में एकाउंट से करीब पौने चार लाख रुपये निकाल लिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे करीब ढाई लाख रुपए नकदी और चोरी के पैसों से खरीदा गया कुछ सामान जब्त किया है. जानकारी के अनुसार ग्राम बर्राई में रहने वाला मोहन राठौर प्रायवेट काम करता है. पीयूष नगर अवधपुरी निवासी शुभम गौर उसका दोस्त है. बीती 17 अक्टूबर को दोनों झागरिया कलारी पर शराब पीने पहुंचे थे. इस दौरान मोहन ने अपने एटीएम कार्ड से शराब खरीदी थी, तब शुभम ने उसका पिन नंबर देख लिया था. मोहन जब नशे में हो गया तो शुभम ने उसका एटीएम कार्ड चोरी कर लिया. बाद में करीब पौने चार लाख रुपए निकाल लिए. इस पैसों से उसने फ्रिज और कूलर समेत अन्य सामान भी खरीद लिया था. शिकायत के बाद पुलिस ने शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी से 2 लाख 37 हजार रुपए नकद और खरीदा गया सामान जब्त किया है.

Next Post

कांग्रेस प्रत्याशी कल बुधनी में और 25 अक्टूबर को विजयपुर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी और श्याेपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कल कांग्रेस प्रत्याशी बुधनी में और 25 अक्टूबर को विजयपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन रैली […]

You May Like