आदमखोर बाघ के दहशत से ग्रामीण भयभीत

सिवनी : जिले में खवासा व कुरई वन परीक्षत्र में आदमखोर बाघ के दहशत से ग्रामीण भयभीत है।  लगातार  बाघ के हमलों से लोगो के घायल और मौत होने की  घटना थम नही रही है। वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने का हर संभव प्रयास भी सफल नही हो पा रहा है। ऐसे में जंगल से लगे गाँव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

रविवार 11 अगस्त की शाम को कुरई वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाटन से लगे जंगल में मवेशी चरा रहे पाटन निवासी 57 वर्षीय बालक राम नमक किसान पर बाघ ने किया हमला कर दिया।  बताया गया की  किसान के साथ एक अन्य साथी ने जब जोर जोर से चिल्लाना शुरु किया तो बाघ जंगल की ओर भाग गया आवाज सुनकर ग्रामीण मोके पर पहुंचे व  घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने नागपुर रेफर कर दिया।

आपको बता दे की 1 माह में आदमखोर बाघ का तीसरा हमला है।

Next Post

रंग-बिरंगी रोशनी और पारंपरिक अंदाज में सपंन्न हुआ पेरिस ओलंपिक

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 12 अगस्त (वार्ता) लॉस एंजिल्स 2028 में मिलने के वादे के साथ पेरिस ओलंपिक खेल 2024 के समापन समारोह की शुरुआत फ्रांस के तैराक लियोन मार्चेंड ने ओलंपिक फ्लेम बुझाकर की और आखिर में हॉलीवुड स्टार […]

You May Like