इस्तांबुल, 11 दिसंबर (वार्ता) तुर्की के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मेटिन गुरक ने अमेरिका के सशस्त्रों बलों के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष चार्ल्स ब्राउन के साथ सीरिया की स्थिति पर चर्चा की है।
तुर्की के सशस्त्र बलों की प्रेस सेवा ने मंगलवार को कहा, “तुर्की सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मेटिन गुरक और अमेरिकी सशस्त्र बलों के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष चार्ल्स ब्राउन ने टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने सीरिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”
गौरतलब है कि सीरियाई सशस्त्र समूहों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया।
सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने कहा कि उन्होंने और 18 अन्य मंत्रियों ने दमिश्क में ही रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह शहर में घुस आए आतंकवादी समूहों के नेताओं के संपर्क में हैं। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति बशर असद ने सीरियाई संघर्ष के कुछ प्रतिभागियों के साथ बातचीत के बाद पद छोड़ दिया और सीरिया छोड़ दिया है।