आदिवासी समाज के दंगल का आयोजन

ग्वालियर: शहर में गोंड गोंडिया आदिवासी समाज के द्वारा जय शंकर रमली विशाल अखाड़ा एवं गोंड गोडिया आदिवासी समाज के दंगल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम आयोजक उस्ताद लालचंद पहलवान एवम अध्यक्ष संतोष गौड़ रहेंल, यह अखाड़ा समाज की एकता को प्रदर्शित करता हैं, यह अखाड़ा पिछले कई सालों से हर साल आयोजित किया जा रहा है.

दंगल में पहलवान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश से शामिल हुए, जिसमें अलग-अलग केटेगरी में पहलवानों को नगद राशि पुरूस्कार से सम्मानित किया गया, गोंड गोडिया आदिवासी समाज के दंगल में विनर निशांत गोंड पुत्र संतोष, रनरपर नवल किशोर पुत्र नन्द राम, मौजूद रहे,दंगल कार्यक्रम में समाज के सदस्य नन्नू लाल गोंडिया ,राजेश गौड़, अनिल गौड़,पवन गोंडिया, नंदराम गोंडिया,ओमप्रकाश (मुन्ना) गोंडिया, अशोक गोंडिया, राजू गोंडिया , दीपचंद गोंडिया, मोहन धुर्वे, उत्तम गोंडिया, पुरुषोत्तम गोंडिया, हरगोविंद गोंडिया, राजेश(राजा) गोंडिया, पिंकू गोंडिया, जीतू गोंडिया व अन्य सदस्य उपस्थित रहें।मीडिया से बातचीत करते हुए संतोष गौड़ ने कहा कि सरकार की तरह से किसी भी प्रकार का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है, इतना पुराना पारंगत खेल दंगल को अभी भी जीवित बनाए रखे हुए हैं, घर के परिसर में विशाल दंगल बना रखा हैं जिसमें रोजाना कई खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं।

Next Post

कच्ची सड़क के कारण बरसात में रहवासी परेशान

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला वार्ड 79 के कुंदन नगर का इंदौर: विकसित शहर का आकार बढ़ते जा रहा है. हर दिन नई कॉलोनियों में प्लॉटों की खरीदी-बिक्री बढ़ रही है. नतीजतन यहां होता है कि मूलभूत सुविधा दिए बग़ैर ही […]

You May Like