मामला वार्ड 79 के कुंदन नगर का
इंदौर: विकसित शहर का आकार बढ़ते जा रहा है. हर दिन नई कॉलोनियों में प्लॉटों की खरीदी-बिक्री बढ़ रही है. नतीजतन यहां होता है कि मूलभूत सुविधा दिए बग़ैर ही कॉलोनाईज़र कॉलोनी काट कर गायब हो जाते हैं और भुगतना कॉलोनीवासियों को पड़ता है.कुछ ऐसे ही देखने को मिलता है वार्ड के 79 क्षेत्र में जहां कॉलोनियां तो कांटी जा रही है लेकिन सुविधा शून्य है. हवा बंगला के पास शहर की लगभग आखिरी सीमा जहां कांटी गई कोलानी के प्लाट निम्नवर्गीय के लोगों ने यहां सोच कर खरीदे की वहां एक मकान के मालिक होंगे.
प्लाट बेचते समय कॉलोनाईज़र द्वारा विकास के बड़े-बड़े वादे भी किए गए लेकिन सुविधाओं का अभाव क्षेत्र में देखा गया. वार्ड के कुंदन नगर में तीन चार साल से पक्की सड़क का नामों निशान नहीं है. न ही कभी इसकी पहल की गई है. सूत्रों का कहना है कि सीवरेज, पानी, लाईट, पक्की सड़क जैसे विकास के नाम पर कॉलोनाइज़र द्वारा पंद्रह हज़ार रूपए राशि भी वसूली जा चुकी है लेकिन आज तक किसी प्रकार का विकास की शुरूआत नहीं की गई. नगर निगम अवैध कॉलोनी कह कर विकास नहीं कर रही है. कॉलोनाईज़र गायब है. बीच में लुटचुके कॉलोनीवासी पिस रहे हंै.
इनका कहना है...
पक्की सड़क बनवाने के लिए क्षेत्र पार्षद को कॉलोनीवासियों द्वारा आवेदन दिया गया. बाद में वहां से फोन भी आया लेकिन क्या हुआ पता नहीं. अब तक कोई नहीं आया, कुछ नहीं हुआ.
– गौरव डोंगरदिवे
कच्ची सड़क होने के करण कई असुविधाएं होती है. बरसात में निकलना मुश्किल होता है. ज़हरीले जंतु जानवर निकलते है. आते-जाते लोगों में बच्चे भी गुज़रते है. अनहोनी का डर बना रहता है.
– सुरेश कोटे
बरसात में सड़कें तालाब बन जाती है. गटर का गंदा पानी भी मिला रहता है कच्ची सड़क से गंदगी होती है बच्चे बीमार पड़ रहे है. कितनी ही बार कहा कोई सुनवाई नहीं होती.
– पुष्पा राजपूत
जल्द करवाएंगे सड़का का कार्य
कॉलोनाईज़र तो भाग जाते है. अब हमें ही देखना पड़ रहा है. साढ़े छः करोड़ की सीवरेज लाईन पास करवाई है. विधायक मधु वर्मा को भी संज्ञान में डाला गया है. जल्द ही सड़क का कार्य कारवाऐंगे. टीएनसी वाली कॉलोनी नहीं है जो कॉलोनाईजर इनसे मैंटेनेंस के नाम पर वसूली करता है. मैंने रहवासियों को भी कहा कलेक्टर साहब को एक-एक कर के सभी आवदेन दें.
– लक्ष्मी वर्मा पार्षद