पेरिस 05 अगस्त (वार्ता) दक्षिण कोरिया शीर्ष रैंक की शटलर एन से यंग ने पेरिस ओलंपिक में महिला एकल बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में चीन की हे बिंगजियाओ को 21-13, 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
ला चैपल एरिना में सोमवार को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 22 वर्षीय दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने चीन की बिंगजियाओ को हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
इस हार के साथ हे बिंजियाओ को रजत पदक से संतोष करना पड़ेगा जबकि ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने कांस्य पदक जीता क्योंकि कैरोलिना मारिन की चोट के कारण रविवार को उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
एन से यंग ओलंपिक में महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतने वाली केवल दूसरी दक्षिण कोरियाई शटलर हैं। बैंग सू-ह्यून ने अटलांटा 1996 में खिताब जीता था।