एसयूवी चुराने वाले 2 शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे 

  • आफिस से चाबी चुराकर दिया था वारदात को अंजाम 

भोपाल, 11 अगस्त. बागसेवनिया पुलिस ने एसयूवी कार चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक दिन पहले चोरी की गई 20 लाख रुपए कीमत की कार बरामद की गई है. वारदात से पहले बदमाशों ने कार मालिक के आफिस से कार की चाबी चोरी की थी. पुलिस वाहन चोरी की अन्य वारदातों को लेकर बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक फरियादी गौरव राठौर निजी व्यवसाय करते हैं. शनिवार दोपहर करीब बारह बजे उन्होंने अपनी हैरियर कार पंजाब नेशनल बैंक के सामने ओमनगर चौराहा बागसेवनिया में खड़ी की और अपने आफिस चले गए. करीब डेढ़ घंटे बाद वह नीचे पहुंचे तो कार गायब थी. आफिस जाकर देखा तो काउंटर पर रखी कार की चाबी भी गायब थी. किसी व्यक्ति ने आफिस से चाबी चोरी करने के बाद उनकी कार चोरी कर ली थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. उसके बाद अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में लगाया गया. रविवार को दीक्षा नगर बागमुंगालिया के पास चोरी गई कार के साथ दो युवकों को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने उक्त कार एक दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक के सामने से चोरी करना स्वीकार कर लिया. शौक पूरा करने चुराते थे वाहन पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुकेश कुमार शर्मा निवासी बंगरसिया थाना मिसरोद और भरत कुमार केवट निवासी आदर्श नगर बागसेवनिया को गिरफ्तार किया है. मुकेश कुमार लोगों को बैंग से लोन दिलाने का काम करता है, जबकि भरत कुमार एक निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वाय है. दोनों रिहायसी कालोनियों आफिसों की रैकी करते थे और वाहन मालिक पर नजर रखते थे. मौका मिलते ही वह चाबी चोरी कर वाहन चुराकर भाग जाते थे. दोनों आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करते थे.

Next Post

खरीददारी के बहाने सोने की अंगूठी चुरा ले गई महिलाएं 

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, एमपी नगर स्थित तनिष्क शोरूम पर खरीददारी करने पहुंची दो महिलाएं सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई. महिलाओं ने अंगूठी चोरी करने के बाद एक नकली अंगूठी ट्रे में रख दी थी. शोरूम बंद करते […]

You May Like