बीजिंग, 26 सितंबर (वार्ता/शिन्हुआ) चीन में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए प्रतिदिन कम से कम दो घंटे शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना अनिवार्य किया गया है।
शिक्षा उप मंत्री वांग जियायी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रत्येक दिन छात्र खेल कक्षा में भाग लेंगे और कक्षा के बाद एक घंटे शारीरिक व्यायाम करेंगे। इस कदम का उद्देश्य छात्रों में धूप में पर्याप्त समय बिताना सुनिश्चित करके उनकी आंखों और वजन संबंधी आम समस्याओं को हल करना है।
उन्होंने कहा कि राजधानी बीजिंग में अनिवार्य शिक्षा के लिए कक्षाओं के बीच 10 मिनट के ब्रेक को मौजूदा सेमेस्टर से बढ़ाकर 15 मिनट कर दिया गया है।
शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक इस निर्णय का उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों को कक्षाओं के बीच पर्याप्त ब्रेक का समय प्रदान करना है।साथ ही, छात्रों को उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बाहर समय बिताने के लिए प्रोत्साहित करना है।