नोएडा, (वार्ता) रेड मशीन का खिताब पा चुके अर्जुन देसवाल (16 अंक) के एक और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में सोमवार को रिवेंज वीक के तहत खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 75वें मैच में पुनेरी पल्टन को 37-23 के स्कोर से हराकर लगातार दो मैचों से चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ दिया।
जयपुर को 13वें मैच में सातवीं जीत मिली है। अर्जुन के अलावा नीरज नरवाल (5) और डिफेंस से रेजा मीरबघेरी (4) तथा अंकुश राठी (4) ने सराहनीय खेल दिखाया। पल्टन के लिए पंकज मोहिते और मोहित गोयत सात-सात अंक ले सके। पल्टन के रेडरों ने तो अच्छा खेल दिखाया लेकिन डिफेंडरों ने निराश किया। पल्टन को 13 मैचों में चौथी हार मिली। शुरुआती 10 मिनट में दोनों टीमें 6-6 की बराबरी पर रहीं। पल्टन के लिए पंकज मोहिते औऱ मोहित गोयत ने चमक दिखाई जबकि जयपुर के लिए नीरज नरवाल ने तीन अंक के साथ अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। ब्रेक के बाद हालांकि पंकज ने सुरजीत को गच्चा दे पल्टन को 7-6 से आगे कर दिया लेकिन नीरज ने पंकज का शिकार कर हिसाब बराबर किया। इस बीच अर्जुन ने चार के डिफेंस में नादराजन को आउट कर पल्टन को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। इसके बाद मैच की पहली डू ओर डाई रेड की बारी आई, जिसमें अजीत ने दो अंक लेते हुए पल्टन को आगे कर दिया। हालांकि अर्जुन ने फिर स्कोर बराबर कर दिया। पल्टन के लिए अभी भी सुपर टैकल आन था।
पल्टन इस स्थिति का फायदा नहीं उठा सके और 16वें मिनट में आलआउट हो गए। जयपुर को 14-10 की लीड मिल चुकी थी। आलइन के बाद जयपुर ने एक के मुकाबले पांच अंक लेकर फासला 8 का कर लिया। पंकज और डिफेंडर मोहित का शिकार हो चुका था। इस तरह जयपुर ने 19-11 स्कोर के साथ पाला बदला। हाफटाइम के बाद अर्जुन ने मोहित का शिकार कर पल्टन को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। इसके बाद अर्जुन ने ही एक ही रेड में तीनों डिफेंडर्स को आउट कर पल्टन को दूसरी बार आलआउट कर दिया। जयपुर 25-11 से आगे थे और अर्जुन ने सुपर-10 भी पूरा कर लिया। आलइन के बाद पल्टन ने लगातार चार अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। अर्जुन ने हालांकि डिफेंस को गच्चा दे डू ओर डाई रेड पर दो अंक ले उसकी रफ्तार रोक दी। इसी तरह की अगली रेड पर भी अर्जुन ने दो अंक लेकर स्कोर 31-16 कर दिया। फिर जयपुर के डिफेंस ने अजीत को लपक फासला दोगुना कर दिया। पल्टन ने हालांकि इसके बाद तीन अंक लेते हुए वापसी की एक और कोशिश की।
इस बीच पंकज ने रेजा को आउट कर जयपुर को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला लेकिन अर्जुन ने उसे इस स्थिति से निकाल लिया। चार मिनट बचे थे औऱ जयपुर ने 12 अंक की लीड बनाए रखी थी। जयपुर ने अंत तक यह लीड बनाए रखी और एक शानदार जीत के साथ दर्ज की।