इंदौर: नरेंद्र मोदी सरकार अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सरकारें बनेगी. इसके बाद देश का राजनीतिक परिदृश्य बदलेगा. भाजपा अपनी सरकार बचाने के लिए अभी भी सांसदों और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओ से खरीद फरोख्त की राजनीति कर रही है.यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से संवाद के दौरान कही. कांग्रेस प्रवक्ता इंदौर अभ्यासमंडल की वार्षिक व्याख्यानमाला में शामिल होने आए थे. उन्होंने सेबी चेयरमैन माधवी बुच का दो संस्थानों से सैलेरी लेने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि आज देश में हालत गंभीर है.
सेबी अध्यक्ष आईसीआईसीआई बैंक और सेबी दोनों से सैलेरी ले रही है. उन्होंने सवाल किया कि माधवी बुच और भी बैंकों से सैलरी ले रही है क्या? सरकार माधवी बुच पर मौन क्यों है? खेड़ा ने दावा किया कि मोदी सरकार अपना तीसरा कार्यकाल पांच साल पूरा नहीं कर पाएगी , उसके पहले ही सरकार गिर जाएगी. भाजपा अपने साथी दलों के सांसदों को तोड़ने का काम कर रही है. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सभी स्टेट जीत रही है. इसके बाद कांग्रेस को कमजोर समझने वालों को हिंदुत्व के नाम पर बांटे जाने का एजेंडा कमजोर पड़ जाएगा.
परितर्वन की तैयारी में जुटे
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में जाने से पार्टी मजबूत हुई है. प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हाईकमान परिवर्तन के तैयारी में जुटा है. आने वाले समय में इसका परिणाम आपको देखने में आएगा