धार मानवता को शर्मशार करता वीडियो हुआ वायरल हुआ

 

युवती की सरे राह मारपीट का वीडियो
धार: जिले के टांडा थाना क्षेत्र की घटना दरअसल यह मामला टंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदी का बताया जा रहा है जहा एक युवती को कई लोग पकड़कर एक व्यक्ति मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है वहीं आसपास लोग इस युवती की पिटाई को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं.यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए वीडियो में दिखने वाले लोग और गांव को आईडेंटिफाई किया और मारपीट करते हुए व्यक्ति को टांडा पुलिस के द्वारा तुरंत गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपी का नाम नूर सिंह पिता जाम सिंह भूरिया बताया जा रहा है वही युवती की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिस पर दिख रहा था कि एक अज्ञात आदमी किसी महिला के साथ मारपीट कर रहा है जैसे यह वीडियो वायरल हुआ पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने एवम पुलिस की टीम ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया और पुलिस ने पता करने का प्रयास किया पता करने से यह पता लगा कि यह वीडियो टांडा थाना क्षेत्र का था इस पूरी घटना की तस्दीक करने के बाद मुख्य आरोपी जो महिला के साथ मार पिटाई कर रहा था.

उसको गिरफ्तार कर लिया गया है शेष आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी रात भर में पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया हे इस तरह पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया वही पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए महिला के सम्मान के लिए धार पुलिस और मध्य प्रदेश शासन की पहली प्राथमिकता रही है महिला की रिपोर्ट पर हमने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है अपराध पंजीबद्ध करके हम बहुत सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं पुलिस कप्तान का सख्त रूप सामने आया कि जो भी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करेगा महिलाओं का अपमान करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

Next Post

केंद्रीय मंत्री मांझी ने किए मां पीतांबरा के दर्शन:मां बगलामुखी की पूजा की

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शनिवार सुबह​​​​​​ पीतांबरा पीठ पहुंचे और मां बगलामुखी का पूजन किया। उन्होंने प्रांगण में विराजमान वन खंडेश्वर महादेव का उन्होंने जलाभिषेक भी किया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मांझी करीब […]

You May Like