जबलपुर:शहर के सबसे बड़े और व्यस्त चौराहों में से एक गढ़ा का त्रिपुरी चौक अतिक्रमणों के मकडज़ाल में फँसा हुआ है। हैरानी की बात तो ये है कि इन लोगो ने ट्रैफिक और गढ़ा थाने को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है । पुलिस थाना सामने होने के बाद भी यहाँ दिन भर नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जाती है पुलिस थाने के मुख्य द्वार पर ही लाइन से मिट्टी के घड़े बर्तन बेचने वालों ने अपना कब्जा जमा रखा है। जिसपर यह कहना गलत नहीं होगा कि घड़ों से रोज गढ़ा थाना सज रहा है । इस अनदेखी का खामियाजा आसपास के दुकानदार, रहवासी के साथ-साथ पुलिस वालों को भी और इस मार्ग से प्रतिदिन आवाजाही करने वालों को भुगतना पड़ता है।सबसे ज्यादा परेशानी सूपाताल से गढ़ा तरफ के मोड़ में होती है, क्योंकि यहाँ शराब दुकान होने के कारण मोड़ पर ही ठेले-टपरे पर सुबह से देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट और विवाद होते हैं।
नहीं दिखता थाना
गढ़ा पुलिस थाने के मुख्य द्वार पर अतिक्रमणकारियो का कब्जा होने के चलते जब भी फरियादी अपनी शिकायतें दर्ज करने के लिए थाने पहुंचते हैं तो उनको भी परिसर में दाखिल होने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। एवं जब भी प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जाती है तो वह नियमों का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेती है, यह भी कहना गलत नही होगा की नगर निगम प्रशासन पर्याप्त कर्मचारियों की संख्या बल ना होने के कारण चुप्पी साधे रहती है । ऐसा ही हाल पिसनहारी की मढिय़ा से मेडिकल के बीच रहता है। यहाँ भी सडक़ तक फैले अतिक्रमणों की वजह से दिन भर जाम लगा रहता है। यहाँ ऑटो और ई-रिक्शा की भीड़ के बीच से निकलना आम लोगों के लिए चुनौती है । धनवंतरी नगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर रोड तक फैली फल-सब्जी की दुकानों के कारण दिन में तीन से चार एक्सीडेंट होना आम बात हो चुकी है।
इनका कहना है
पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर इनको नोटिस देकर कार्रवाई भी की जाती है एवं जुर्माना राशि भी वसूली जाती है । नगर निगम आकर इनको यहां से अलग कर सकते है ।
निलेश दोहरे, थाना प्रभारी, गढ़ा जबलपुर
मुख्यमंत्री यादव का डुमना आगमन आज
जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार दोपहर 2.40 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा। श्री डॉ. यादव डुमना से दोपहर 2.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला प्रस्थान करेंगे। मंडला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.55 बजे वापस डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आयेंगे तथा यहां से शाम 5 बजे भोपाल रवाना होंगे।