मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने करें मतदान: सिंधिया

शिवपुरी,  केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि इसके लिए कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए कार्य करें।
श्री सिंधिया ने यह बात शिवपुरी के पडोरा में रावत समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया। धारा 370 हटाने के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दे दिया। अब हम लोगों को भी श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए कार्य करना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसान भाइयों के लिए सम्मान निधि, बहनों के लिए लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना, 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क अनाज देने के साथ आयुष्मान भारत से करोड़ों लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार में मिल रही है। प्रधानमंत्री 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। विकसित भारत के निर्माण के लिए आप सभी भाजपा को वोट दें।
श्री सिंधिया ने कहा कि 500 वर्षों बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम ने होली मनाई। 25 मार्च को हम सबने होली मनाई है, लेकिन 4 जून को लोकसभा का परिणाम आएगा और भाजपा के ऐतिहासिक विजय पर एक बार हम सब मिलकर फिर होली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने शिवपुरी और अशोक नगर के विकास के लिए लगातार कार्य किया है। अशोक नगर और शिवपुरी में सड़कों का जाल बिछाने के साथ लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है। आप लोगों ने जो कार्य करने के लिए कहा, मैंने उसे समय पर पूरा किया। जो कार्य आप लोगों ने नहीं कहा, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी था, वह कार्य भी मैंने और भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र में किए हैं। आगामी 7 मई को आप लोगों को संग्राम करना है। यह नए जमाने का युद्ध है, जिसमें तलवार नहीं ईवीएम का बटन दबाना है और विरोधियों को परास्त करना है।

Next Post

केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

Thu Mar 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत गुरुवार को चार दिन बढ़ाते हुए […]

You May Like