सीईओ जिला पंचायत संजना जैन ने किया नागौद के स्कूलों का निरीक्षण

सतना :प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संजना जैन ने शनिवार को औचक निरीक्षण करते हुए जनपद पंचायत नागौद की ग्राम पंचायत बेला के शासकीय माध्यमिक शाला करहिया खुर्द का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंगा स्व सहायता समूह द्वारा स्कूल में दाल, चावल बना पाया गया। विद्यालय में मीनू के अनुसार भोजन बना नही पाये जाने पर सीईओ द्वारा समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

साथ ही उन्होंने शिक्षको को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाकर खाना खिलाया जाये एवं बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय को साफ-सफाई के लिए शिक्षको एवं रसोईयो को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला कछियान टोला करहिया खुर्द का निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यालय मे बनाये गये दाल की सेम्पल टेस्टिंग की गई। जिसमे पाया गया कि अरहर की दाल के स्थान पर मटरी के दाल पाये जाने पर अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह के विरूद्ध कार्यवाही एवं शिक्षको को सुधार हेतु चेतावनी दी गयी।

इसी प्रकार सीईओ संजना जैन ने शासकीय प्राथमिक शाला बेला मे निरीक्षण के दौरान खिचडी बनी पायी गई। जो मीनू अनुसार सही नही था। स्कूल में कार्यरत समूह सीता स्व सहायता समूह के साथ-साथ शिक्षको को आदेश देते हुये मीनू अनुसार भोजन बनवाये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बच्चो को शिक्षण कार्य कराया गया। प्राथमिक उपचार पेटी के निरीक्षण में स्पायरी डेट की दवा पाये जाने पर प्राथमिक शिक्षक श्रीमती अंजू सिंह एवं श्रीमती सोमवती के ऊपर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार हेतु चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नागौद अशोक मिश्रा, प्रभारी अधिकारी मध्यान्ह भोजन आशीष द्विवेदी, टास्क मैनेजर श्रीमती राखी गुप्ता, क़्वालिटी मॉनीटर श्रीमती कामदा मिश्रा एवं रीता शुक्ला उपस्थित रहे।

Next Post

स्वतंत्रता की शताब्दी वर्ष में भारत दुनिया का सर्वश्रेश्ठ और शक्तिशाली राश्ट्र होगा

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने किया चित्रकूट यूनेस्को जियो पार्क कार्यशाला का समापन सतना :प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष में भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ […]

You May Like

मनोरंजन