गोडाउन में चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए

इंदौर: रविवार 28 जुलाई को क्षिप्रा थाना क्षेत्र के एक गोडाउन से पांच लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से चोरी किया माल भी जब्त किया है.पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने बताया कि सोमवार 28 सितम्बर को ड्रीम सिटी तलावली चांदा स्थित नार्थ विस्ट केरिंग कंपनी रिजनल 55 वर्षीय मैनेजर लखन पिता स्व. चतुर्भुज सहाय ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि रात तीन बजे के लगभग जेआरजी गोडाउन में एयरटेल टॉवर में लगने वाले इक्यूपमेन्ट इंस्टालेशन का सामान गोडाउन में घुसकर चोरी करके ले गए.

इस पर पुलिस ने एक टीम गठित कर घटना क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो वह बंद मिले. वहीं वहां के गार्ड संदीप व लालसिंह की भूमिका भी संदेहास्पद लगी. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक सफेद रंग की क्रेटा कार से दो व्यक्ति हमसे मिलने आए थे. उन्होंने हम दोनों को एकदएक हजार रुपए एडवांस भी दिया और उनके द्वारा चोरी की घटना में हमे मदद करने पर और रुपए देने की लालच दी थी.

इसके बाद पुलिस ने टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मुखबिर की सहायता से डकाच्या स्थित जयपुरिया कॉलेज रोड के एक मकान से लखनउ उत्तर प्रदेश के भदरसा चंदावत बिजनौर के रहने वाले शिवरतन, खिलचीपुर राजगढ़ के संदीप पिता कालु सिंह नट के साथ ही मांगलिया के टोडी से लालसिंह पिता रतनलाल परमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना के दौरान प्रयुक्त क्रेटा कार क्रमांक युपी 32 एल जेड 8627 के साथ ही 62 लाख रुपए चोरी किया गया माल जब्त किया है.

Next Post

घरों में आ रहा गंदा पानी

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: नगर निगम जबलपुर की ओर से संचालित पेयजल की गुणवक्ता पर सवाल उठने लगे है । शुद्ध पेयजल का दावा करने वाली नगर निगम का पानी किसी तालाब के पानी से कम नी लग रहा । […]

You May Like