एक्सीडेंट में घायल 70 साल के बुजुर्ग की मौत 

भोपाल, 13 सितंबर. खजूरी सड़क इलाके में एक्सीडेंट में घायल हुए 70 साल के एक बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक भगवत सिंह (70) ग्राम रसूलिया पठार में रहते थे और खेती किसानी करते थे. बीती आठ सितंबर को वह अपने रिश्तेदार के साथ बैरागढ़ से लौटे थे. रात करीब साढ़े दस बजे वह पिपलिया जोड़ के पास सड़क क्रास कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में भगवत सिंह को गंभीर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए भैंसाखेड़ी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

0000000000

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

भोपाल, 13 सितंबर. बैरागढ़ इलाके में इलाके में रहने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मूलत: विदिशा निवासी कल्लू रैकवार (35) यहां जैन मंदिर के पास बैरागढ़ में रहता था और मजदूरी करता था. गुरुवार को उसने घर के सामने ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.

00000000

युवक की संदिग्ध हालत में मौत

भोपाल, 13 सितंबर. छोला मंदिर इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वह पेड़ से गिर गया था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जानकारी के अनुसार अमित अहिरवार (28) भानपुर मल्टी में रहता था और एक नर्सरी में काम करता था. गुरुवार को वह नर्सरी के एक पेड़ पर चढ़ा था, तभी अचानक ही नीचे जा गिरा. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अनुमान है कि अमित को किसी कीड़े ने काट लिया होगा, जिसके कारण वह गिर गया था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Next Post

शिखर से फिसला बाजार

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 13 सितंबर (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, एनटीपीसी, मारुति और रिलायंस समेत 19 समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार शिखर से फिसल गया। […]

You May Like