ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर के तत्वाधान में आयोजित जिला बैठक में सुधीर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष भाजपा महानगर ग्वालियर ने मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों को पुनः प्रारंभ करने की मांग की।
इस बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष एवं प्रदेश अध्यक्ष सांसद बी. डी. शर्मा ने संबोधित किया। इस अवसर पर हितानंद शर्मा, प्रद्युमन सिंह तोमर उर्जा मंत्री, विवेक शेजवलकर, जयभान सिंह पवैया, अभय चौधरी मंचासीन रहे
इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुधीर गुप्ता ने प्रदेश शासन से मांग की कि एम.पी.एस.आर.टी.सी. को पुनः प्रारंभ करके राज्य परिवहन निगम की बसों को चलाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके क्योंकि प्राइवेट बसें जिनको लाइसेंस दिए गए हैं वह ग्रामीण के अंतिम बिंदु पर न जाकर मेंन रोड पर ही ड्रॉप कर देते हैं गांव के अन्दर दिए गये परमिट स्थल पर नही जाते। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा राज्य परिवहन को पुनः प्रारंभ करना आम जनहित कारी निर्णय होगा। यह एक अच्छी पहल होगी इसको कृपया प्रारंभ कराया जाये। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।