सफर के दौरान मोबाइल-पर्स समेत हजारों का सामान चोरी

भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों में नहीं थम रही वारदातें
भोपाल:राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान कई यात्रियों के मोबाइल फोन, पर्स और ट्राली बैग समेत हजारों का सामान चोरी चला गया. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रायसेन निवासी रजनीश यादव उज्जैन भोपाल एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे. भोपाल स्टेशन आने से पहले उनकी नींद खुली तो पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन और पर्स गायब था.

उस वक्त उनके पास एक युवक खड़ा हुआ था. उन्होंने उससे पूछताछ शुरू की तो वह मौके से भाग निकला. चोरी गए सामान की कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है. इसी प्रकार भोपाल निवासी घनश्याम दास भावसार कामायनी एक्सप्रेस में बनारस से रानी कमलापति स्टेशन की यात्रा कर रहे थे. रानी कमलापति स्टेशन पर उतरने के दौरान पता चला कि उनकी जेब में रखा 27 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन गायब है. तबीयत खराब होने के कारण उस वक्त वह घर चले गए और अगले दिन जीआरपी पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
सीट के नीचे रखा ट्राली बैग चोरी
भोपाल निवासी रमेश कुमार वर्मा सोमनाथ एक्सप्रेस में सोमनाथ से भोपाल की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना ट्राली बैग सीट के नीचे रखा था. भोपाल स्टेशन के आउटर पर नजर पड़ी तो ट्राली बैग गायब था. चोरी गए बैग में कपड़े समेत करीब 7 हजार का सामान रखा हुआ था. इसी प्रकार बलसाड़ से सासुगुड़ा की यात्रा कर रहे जेवियर की जेब से किसी ने तीन हजार रुपये निकाल लिए. वह स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे.
जेब से निकाला 25 हजार का मोबाइल
भोपाल निवासी प्रीत सरलाम अपनी बहन के साथ मंगला एक्सप्रेस में भोपाल से खंडवा की यात्रा कर रहे थे. भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने के कुछ देर बाद ही किसी ने उनकी जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 25 हजार रुपये बताई गई है. फरियादी ने खंडवा जीआरपी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. केस डायरी आने के बाद भोपाल जीआरपी ने असल कायमी कर ली है.

Next Post

आईएसबीटी से जनवरी अंत तक लंबी दूरी वाली बसें

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अधिकारियों की बस संचालकों के साथ बैठक इंदौर:एमआर- 10 पर नव निर्मित आईएसबीटी से जनवरी के अंत तक लंबी दूरी वाली बसें शुरू होने की संभावना है. आज एआईसीटीएसएल में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बस संचालकों के […]

You May Like

मनोरंजन