सोसायटी में दिये गये फीस के करोड़ों रूपये
जबलपुर: स्कूल माफिया और बुक डिपो संचालकों पर 9 थानों में दर्ज 11 अपराधों की जांच का दायरा जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे नए-नए खुलासे भी हो रहे है। जांच के दौरान पाया गया कि विशप उमेश जैम्स के खातों में रूपये ट्रांसफर किये गये है। इसके साथ ही फीस के करोड़ों रूपये सोसायटी में दिये गये है, सोसायटी ने उक्त रूपये कहॉ खर्च किये हैं के सम्बंध में विस्तृत जांच की जा रही है। अपराधों की मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने समीक्षा की और आगामी विवेचना के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
विदित हो कि 27 अप्रैल को कार्यालय कलेक्ट्रर (शिक्षा) जबलपुर के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर 9 थाने ओमती, बेलबाग, संजीवनी नगर, ग्वारीघाट, गोराबाजार, माढोताल, तिलवारा, बरेला, भेडाघाट में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
तथ्यों पर वन टू वन की चर्चा
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा बैठक में विवेचना के सम्बंध मेे 1-1 थाना प्रभारी से चर्चा करते हुये विवेचना के दौरान आये तथ्यों की जानकारी ली गयी एवं आगामी विेवेचना के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।