मामला वार्ड 85 के ऋषि पैलेस और श्रद्धा सबूरी कालोनी का, शीघ्र शुरू होगा काम
इंदौर: जहां शहर के मुख्य मार्ग चकाचौंध दिखाई देते हैं, वहीं क्षेत्रों के अंदर के नज़ारे ख़स्ताहाल दिखाई देते है. इनमें से कई तो ऐसे है जिनको आज तक दोबारा बनाया ही नहीं गया है. काम चोरी की करनी आज भी लोग भुगत रहे है.फूटी कोठी और हवाबंगला के बीच पड़ने वाले वार्ड क्रमांक 85 के ऋषि पैलेस, श्रद्धासबूरी के रहवासियों के लिए दस वर्ष बाद राहत की खुशख़बरी सामने आई है. यहां की जर्जर पड़ी सड़कों का कार्य जल्द शुरू होने वाला है. नवभारत द्वारा इस वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकताओं से प्रकाशित किया है जिसमें पानी, बिजली सीवरेज लाईन स्वच्छता डोर-टू-डोर कचरा वाहन जैसी समस्या थी.
इसमें बड़ी समस्या क्षेत्र की बदहाल सड़कें भी थी जो सैकड़ो गड्ढों से पटी है. जिनका कोई कार्य नहीं हो रहा था. राहगीर गिरते-पड़ते थे. बरसात के इस सड़क गुज़रना आसान नही था. इस से उठने वाली समस्या को लगातार प्रकाशित कर निगम आधिकारियों के संज्ञान में डाला था. हाल ही में यहां कुछ कॉलोनियों की सड़कों का कार्य प्रगति पर चल रहा है. सिरपुर तालाब से हनुमान मंदिर क्षेत्र का मुख्य मार्ग है जिस से करीब दो दर्जन कॉलोनियां जुड़ी है. इस मार्ग का निर्माण करोड़ रूपए लागत से होने वाला है, जिससे वार्ड वासियो राहत की सांस मिली है फिलहाल तो यह सड़क वर्तमान में पुरानी स्थिति में है.
इनका कहना है
बुजुर्ग बच्चे और महिलाओं के लिए यहां से गुज़रना आसान नहीं है. गिरते-पड़ते हैं, चोट भी लग जाती है. पूरे क्षेत्र में यही हाल है. सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर देना चाहिए.
– आनंदराम वर्मा
बारह महीने नहीं, पिछले कई वर्षो से लोग परेशानियां उठा रहे हैं. चलने की जगह नहीं है. बिना वाहन के तो गुज़र नहीं सकते. सड़क बन रही है तो सभी को अच्छा लगा रहा है.
– नारायण राठौर
ज़्यादा बरसात होने पर पानी घरों में घुस जाता है क्योंकि निकासी नहीं है. हमेशा सुनते थे काम चलेगा लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब काम चल रहा है लोगों में खुशी है. पार्षद भी आते हंै.
– कमल सोनी
बरसात बाद कार्य आरंभ होगा
पूर्व के कार्यो में न तो इंजीनियरिंग दिखी न पार्षद कार्य. मैं खुद कंस्ट्रक्शन का कार्य करता हूं इसलिए वाटर लेवल, पानी निकासी, सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान रख रहा हूं. वार्ड के कुछ कॉलोनियों की सड़कों का कार्य चल रहा है. मुख्य मार्ग है इसलिए बरसात बाद कार्य आरंभ होगा. इस कार्य के लिए दो करोड़ 57 लाख का बजट पास हो चुका.
– राकेश जैन, पार्षद