जबलपुर: हनुमानताल पुलिस ने बकरा मंडी भानतलैया में में दबिश देकर एक बदमाश को दबोचा है जिसके कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस जब्त किए गए। टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि ठक्कर ग्राम उर्दु स्कूल मैदान में घेराबंदी कर अकरम अंसारी 50 वर्ष निवासी किलकारी गार्डन के पास हनुमानताल को गिरफ्तार किया गया जो तलाशी लेने पर पिस्टल खोंसे, 2 कारतूस जब्त किए गए। पुलिस ने 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्ट पिस्टल, कारतूस कहां से लाया इसके संबंध में पूछताछ जारी है।
Next Post
सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से ऑटो में फौजी के छूटे दो लाख के गहने वापस मिले
Wed Aug 7 , 2024
You May Like
-
8 months ago
आयाराम गयाराम का खेल