नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन 

इंटर्नशिप में बेहतर कार्य करने वाले 169 स्टूडेंट को दिये सर्टिफिकेट

भोपाल, 6 अगस्त. पुलिस मुख्यालय की कम्यूनिटी शाखा के सहयोग से भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा संचालित स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023-24 का दीक्षांत समारोह एवं स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024-25 का उद्घाटन समारोह नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस सूर्य प्रकाश वाइस चांसलर नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी, विशिष्ट अतिथि पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र, डीआईजी कम्यूनिटी पुलिसिंग डॉ. विनीत कपूर, डीसीपी अखिल पटेल, डीपीसी प्रियंका शुक्ला, प्रोफेसर डॉ. यूपी सिंह, रजिस्टार विवेक बैक्सी, एआईजी कम्यूनिटी पुुलिसिंग अमृत मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त निधी सक्सेना एवं शहर के विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के अधिकारीगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर हम किसी कार्य में एक दो-बार असफल होते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि हम कुछ नही कर सकते. बल्कि आपके अंदर वो क्षमता है जो आपको अपनी उम्मीदों से बढ़कर मिल सकता है. उसके लिये आवश्यकता है कार्य के प्रति लगन एवं मेहनत. उन्होंने स्टूडेंट इंटर्नशिप पूर्ण कर चुके छात्रों को बधाई दी. संबोधन के उपरांत स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023-24 सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले 169 छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण किए गए. साथ ही इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024-25 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय को इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का पोस्टर वितरित किया गया. 0000000000

Next Post

ढ़ाबा संचालक के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० चुरहट थाना के कठौतहा स्थित रूद्र ढ़ाबा संचालक के ऊपर बियर की बोतल, लोहे की राड एवं डंडे से हुआ था जानलेवा हमला नवभारत न्यूज चुरहट 6 अगस्त। चुरहट थाना के कठौतहा स्थित रूद्र ढ़ाबा संचालक […]

You May Like