ढ़ाबा संचालक के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

० चुरहट थाना के कठौतहा स्थित रूद्र ढ़ाबा संचालक के ऊपर बियर की बोतल, लोहे की राड एवं डंडे से हुआ था जानलेवा हमला

नवभारत न्यूज

चुरहट 6 अगस्त। चुरहट थाना के कठौतहा स्थित रूद्र ढ़ाबा संचालक के ऊपर बियर की बोतल, लोहे की राड एवं डंडा से जानलेवा हमला करने वाले आधा दर्जन आरोपियों की 27 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से उनके द्वारा अब भी धमकी देकर खौफ पैदा किया जा रहा है।

रुद्र ढावा के संचालक लवकेश मिश्र नीशू के ऊपर आपसी रंजिश के कारण सिर में बीयर की बोतल, लोहे की रॉड व डंडे से जानलेवा हमला करने वाले स्थानीय उपद्रवियों की गिरफ्तारी 27 दिन में भी कर पाने में चुरहट थाना पुलिस नाकाम रही। बीते माह 9 जुलाई को हमला के बाद गंभीर रूप से घायल लवकेश मिश्र नीशू को उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट और उसके बाद प्रार्थना हॉस्पिटल रीवा में भर्ती कराया गया। फिलहाल नीशू खतरे से बाहर है लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की गई। फरियादी लवकेश मिश्र नीशू ने बताया कि मैं 9 जुलाई को दोपहर के समय अपने स्थानीय निवास कठौतहा के पास रुद्र ढ़ावा में बैठा हुआ था। उसी दौरान जतिन तिवारी पिता शारदा तिवारी, अंशू शुक्ला पिता सुखेन्द शुक्ला व राहुल द्विवेदी पिता रामदास द्विवेदी निवासी बढ़ौरा सहित 6 अन्य लोग जिन्हें नाम से मैं नही जानता आये। आते ही गाली देना शुरू कर दिया। विरोध करने में पर बीयर की बॉटल से सिर पर हमला के साथ ही लोहे की रॉड और डंडे से मारने लगे। ढ़ावा के कर्मचारियों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट किए। इतने में पिताजी को आता देख और मुझे मरा हुआ मान कर भाग गए। फिर कार से उपचार के लिए मुझे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। मेरे सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोंटे आने से फट गया था और आगे के हिस्से में भी गंभीर चोटें आई थी। चुरहट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई।

उपद्रवियों से नीशू अभी भी भयभीत है और आए दिन जान से मारने की धमकी मिलती है लेकिन पुलिस किसी भी प्रकार से कार्यवाही करने में पीछे हटती दिखाई पड़ रही है। मीडिया से बात करते हुए फरियादी ने बताया कि अगर पुलिस द्वारा आरोपियों को शीघ्र नही पकड़ा जाता तो उनके साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। इस मामले में वह लगातार पुलिस के पास अपनी फरियाद भी पहुंचा रहे हैं। पीडि़त का कहना था कि आरोपी काफी उपद्रवी हैं, इस वजह से उनकी दहशत कई क्षेत्रों में बनी हुई है। ऐसे आरोपियों के ऊपर पुलिस को जल्द से जल्द कार्यवाई सुनिश्चित करनी चाहिये।

००

इनका कहना है

ढ़ाबा संचालक के ऊपर हमला के मामले में त्वरित रूप से आपराधिक मामला तीन नामजद एवं तीन अन्य आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था। डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कुछ अन्य धाराएं बढ़ाई गई हैं। आरोपियों के फरार होने से अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।

पुष्पेन्द्र पाण्डेय, थाना प्रभारी चुरहट

०००००००००००००

Next Post

पार्षद पति की गुंडई: युवक की बेरहमी से पिटाई

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तालिबानी अंदाज में सजा देने का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज   जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत सिद्ध बाबा की पहाड़ी के समीप भाजपा पार्षद पति की गुंडई देखी गई। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की […]

You May Like