सागर हादसे से सबक ले रहा प्रशासन

खतरनाक जर्जर भवनों, मकानों, दीवारों को गिराया जायेगा

बारिश के दौरान जनहानि की आशंकाओं पर कलेक्टर के निर्देश

जबलपुर: सागर जिले में हाल ही में हुई दर्दनाक हादसे में नौ बच्चों की जान चली गई। इस हादसे से जिला प्रशासन सबक ले रहा है। जबलपुर जिले में ऐसी घटना न हो इसके लिये खतरनाक और जर्जन भवनों, दीवारों, मकानों को ध्वस्त किया जायेगा। बारिश के दौरान जनहानि की आशंकाओं को शून्य करने कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला पंचायत सीईओ, आयुक्त नगर निगम जबलपुर, तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं ग्राम पंचायतों के सचिवों को उनके क्षेत्र में खतरनाक, जर्जर और जीर्णशीर्ण हो चुके मकानों, भवनों, दीवारों और बाउंड्रीवाल को शीघ्र गिराने के निर्देश दिये हैं।

श्री सक्सेना ने इस बारे में जारी अपने आदेश में विगत दिनों भारी बारिश के कारण जीर्णशीर्ण दीवार के गिरने की घटनाओं का जिक्र करते हुये अधिकारियों से कहा है कि जिले में खतरनाक, जर्जर और जीर्णशीर्ण हो चुके भवनों, दीवारों एवं बाउंड्रीवाल को नियमानुसार गिराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये।  कलेक्टर सक्सेना ने आम नागरिकों से भी ऐसी ऐसी सरंचनाओं से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है, ताकि किसी तरह की जान-माल की हानि न हो ।
आम जन भी भेज सकते हैं फोटो-लोकेशन
आम नागरिक भी खतरनाक, जर्जर और जीर्णशीर्ण हो चुके भवनों, मकानों, दीवारों एवं बाउंड्रीवाल की जानकारी उनकी फोटो, लोकेशन और विवरण के साथ डीएम जबलपुर के व्हाट्सअप नम्बर 75879 70500 पर भेज सकते हैं। उन्होंने स्थानीय निकायों के अधिकारियों को आम नागरिकों से प्राप्त ऐसी सूचनाओं या शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी है

Next Post

नेपाल के युवक ने लगाई फांसी

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अवतार कॉम्प्लेक्स का मामला, जांच में जुटी पुलिस  जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत अवतार कॉम्प्लेक्स में रहने वाले नेपाल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल […]

You May Like